Header Ads

Buxar Top News: रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार |

गिरफ्तार अपराधी 



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: : नदांव हाल्ट के पास पटरियों पर हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड आरा के गोडना रोड स्थित एक मठ से गिरफ्तार किया गया |
जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि गुरुवार की रात पकड़े बक्सर जिले के चक्की प्रखंड पांडेय डेरा गाँव के निवासी धनजी पांडेय ही पूर्व में पकड़े गए नक्सली सुबाष पासवान का संरक्षक रहा है | उन्होंने बताया कि मामले में रोहतास जिले के अगडेर गाँव के निवासी मनोज यादव तथा कोरानसराय थाना के कंझरूआ गाँव निवासी सुबाष पासवान को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है |
हालांकि, उन्होंने कहा 6 फरवरी को हुए बम धमाके के पीछे इन अपराधियों की मंशा अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है | गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया |

No comments