Buxar Top News: पड़ोसियों पर जानलेवा हमला करने वाले चाचा-भतीजा गिरफ्तार, भेजा गया जेल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानाक्षेत्र के बरुना गाँव में विगत
1 अप्रैल को हुए जबरदस्त मारपीट के आरोपी चाचा-भतीजा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया | पुलिस ने ये गिरफ्तारी आरोपियों के घर से ही की है |
थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि दोनों चाचा-भतीजा संदीप कुमार
यादव (19 वर्ष) तथा प्रभुनाथ यादव (45 वर्ष) पर अपने पड़ोसियों के साथ जबरदस्त
मारपीट करते हुए उनपर जानलेवा हमला किया था | इस मामले मेंपड़ोसियों ने काण्ड संख्या 65/17 के
माध्यम से औद्योगिक थाने में प्राथमिकी दज कराई गयी थी | प्राथमिकी में इन दोनों
के साथ ही अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है | उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों
को भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है |
Post a Comment