Header Ads

देखते-देखते आग ने छीन लिए कई परिवारों के सपने ..

अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी का ईंट से बना झोपड़ी नुमा मकान था. इसमें अनाज और वस्त्र के अलावा नकदी भी जल गई है. सरकारी प्रावधानों के तहत सबकी मदद का प्रयास किया जा रहा है.


- औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर में लगी आग
- देखते-देखते राख हो गए चार गरीब परिवारों के आशियाने.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत बालापुर गांव में सोमवार की दोपहर लगी भीषण आग में छह लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गई. अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान गांव के सभी छह घरों के अनाज वस्त्र आदि के साथ ही एक भैंस के बुरी तरह झुलस जाने की सूचना है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के मनोज कुमार दूबे के बंसवार में किसी प्रकार आग लग गई थी. इस बीच दोहपर में बह रही तेज पछुआ हवा के दौरान बंसवार से उड़ी चिगारी कुछ ही दूरी पर मौजूद आवासीय झोपड़ी पर जा गिरी. जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने भयंकर स्वरूप धारण कर लिया था. इसकी सूचना संबंधित थाना तथा फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही ग्रामीण अपने स्तर से आग पर काबू पाने के प्रयासों में लग गए. इस बीच एक के बाद एक कर छह लोगों की झोपड़ियों ने आग पकड़ ली. जिससे उसमें रखे खाने पीने के सामान और वस्त्र आदि के साथ नकदी भी जल कर राख में तब्दील हो गई. जबकि इस घटना में राजकुमार कुम्हार की एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गई. घटना में गांव के राजकुमार कुम्हार, अशोक कुम्हार, मुन्ना गोंड़, जयप्रकाश गोंड़, प्रकाश गोंड़ तथा मनु गोंड़ की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने के प्रयासों में लग गई.  काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. जानकारी मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के अलावा सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी का ईंट से बना झोपड़ी नुमा मकान था. इसमें अनाज और वस्त्र के अलावा नकदी भी जल गई है. सरकारी प्रावधानों के तहत सबकी मदद का प्रयास किया जा रहा है.










No comments