बड़ी खबर: स्कूल के पास जमीन के अन्दर छिपा कर रखी भारी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री बरामद ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराब बंदी के बाद शराब के आदी हो चुके लोगों के लिए अवैध शराब निर्माण करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है | ये अवैध शराब के कारोबारी जहाँ कानूनन जुर्म तो कर ही रहे हैं वहीँ कई लोगों कि मौत का कारण भी बन रहे हैं | पूर्व में भी तरह के शराब के सेवन से कई बार लोगों की मौत की ख़बरें सामने आती रही हैं |
अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कारवाई में उत्पाद विभाग और पुलिस कि संयुक्त कारवाई में
बगेन थानाक्षेत्र के बडाढ़ी गाँव में जमीन के नीचे अवैध शराब निर्माण के लिए छिपा
कर रखा गया 1 क्विंटल 20 किलो जावा महुआ बरामद किया गया |
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बगेन थाना पुलिस द्वारा से
मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बना कर यह कारवाई की गयी |
बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बडाढ़ी
गाँव में अवैध शराब निर्माण का काम चल रहा है | सूचना के आधार पर की गयी कारवाई में मध्य विद्यालय के समीप निर्माणाधीन
हाई स्कूल के बगल में जमीन के नीचे 15 किलो के कई डिब्बों के भीतर रखा गया जावा महुआ
तथा टमाटर वगैरह को बरामद किया जिसे वहीँ नष्ट कर दिया गया |
हालांकि, इस कारवाई की भनक लगते ही कारोबारी भाग निकलने में सफ़ल रहे |
Post a Comment