Buxar Top News: गड्ढे से मिली नवजात को बाल कल्याण समिति ने भेजा पटना, कहा प्रक्रिया के तहत ही होगा दत्तक ग्रहण |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रघुनाथपुर में सोमवार को तुलसी चबूतरा स्थान के समीप गड्ढे में किसी कलयुगी मां ने बच्ची को जन्म देकर फेंक दिया था। ये तो शुक्र रहा कि बच्ची पर आवारा पशुओं की नजर पड़ने से पहले ही ग्रामीणों ने देख लिया और आननफानन में बच्ची को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद बच्ची को सुरक्षित बताया। इसके बाद बच्ची के परवरिश की समस्या लोगों के सामने आई। तब तक इसी गांव के निस्संतान दंपति भैरवनाथ शर्मा और उनकी पत्नी रम्भा देवी आगे बढ़कर बच्ची को अपनाने की गुजारिश ग्रामीणों से की। जिस पर ग्रामीणों ने बच्ची को दंपति के हवाले कर दिया। लेकिन, जैसे ही यह मामला अखबार में प्रकाशित हुआ, बाल कल्याण समिति बक्सर की टीम बच्ची को उससे लेकर ब्रह्मपुर थाना पहुंची। जहां थानाध्यक्ष दयानंद सिंह की देखरेख में नवजात को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया। वहीं, हालांकि,निस्संतान दंपति का कहना है कि वे कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को हासिल कर ममता की छांव प्रदान करेंगे।
वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्य बिनोद कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची का गहन शिशु चिकित्सा केंद्र में बच्ची का इलाज करा कर पटना स्थित नवजीवन प्रयास ट्रस्ट के सुपुर्द कर दिया जाएगा | तत्पश्चात दत्तक ग्रहण संस्थान से प्राप्त निर्देशों के आधार पर ही उस बच्ची को किसी को भी गोद लेने का अधिकार होगा |
श्री बिनोद ने बताया कि किसी भी बच्चे को गोद लेने के लिए इच्छुक लोगों को भारत सरकार व बिहार सरकार के दत्तक ग्रहण संस्थान की वेबसाइट पर अपना विवरण डालना होगा जिसके बाद संस्थान के द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति इच्छुक व्यक्तियों के घर जाकर उनकी आर्थिक तथा पारिवारिक स्थिति का आकलन करेगा और अगर वह बच्चे की परिवरिश में समर्थ होंगे तो ही उन्हें बच्चे को गोद लेने का अधिकार होगा |
यही नहीं, दत्तक ग्रहण संस्थान उन्हें तीन बच्चों के विकल्प सुझाएगा जिसमें से उन्हें किसी एक बच्चे का चयन करना होगा |
Post a Comment