Header Ads

Buxar Top News: अपनी ही कब्र खोद रही है बिहार सरकार- के.डी. सिंह |




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह के नेतृत्व में नगर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा परिसर में चल रहे हड़ताल को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सभी प्रखंडो के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले के 57 प्रतिशत स्कुलों में ताले लटके हुए है जिले के जो स्कुल नियोजित शिक्षको के भरोसे चल रहा था उन सभी में ताले लटके हुए है जिससे शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार समान काम का समान वेतन की घोषणा में विलम्ब कर अपना कब्र खोदने का कार्य कर रही है। वहीं 1 मई को नियोजित शिक्षको द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सड़को पर झाडु लगाकर सफाई करने कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बैठक में चन्द्रमा राम, बृजनन्दन राम, मुक्तेश्वर प्रसाद, रविन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, संतोष यादव, जितेन्द्र राम, अनिल कुमार, विजय सिंह, जावेद समेत अनेको शिक्षक शामिल रहे।

No comments