Buxar Top News: गंगा में स्नान के दौरान डूब गए दो युवक, शवों का नहीं चल रहा पता ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थानाक्षेत्र के बीस डेरा गंगा घाट पर गंगा में डूबने से खंढरा पाण्डेयपुर के दो युवकों की मौत हो गयी है | दोनों खंढरा पाण्डेयपुर के ही रामजग दूबे(72 वर्ष) के दाह-संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे | लोग कुछ समझ पाते तब तक वे आँखों से दूर हो गए थे सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान अभिमन्यू दूबे(21) पिता स्व. विनोद दूबे तथा दूसरे युवक की पहचान लाली गोड़(18वर्ष) पिता रामजी प्रसाद के रूप में हुयी है।
बाबा के दाह संस्कार में शामिल होने आया था अभिमन्यु : बताया जा रहा है कि अभिमन्यु के पिता फरीदाबाद गार्ड की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे | 5 वर्ष पूर्व हरियाणा रेल की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी थी | अभी उस गम से परिवार उबर नहीं पाया था तब तक बाबा के दाह संस्कार में शामिल होने आए अभिमन्यु की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है | खबर लिखे जाने तक गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचे है| शवों की तलाश महाजाल लगा की जा रही है
Post a Comment