Header Ads

Buxar Top News:जिले में अपराधियों ने प्रशासन को दी खुली चुनौती - रांकपा |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला प्रभारी विनोधर ओझा की अध्यक्षता में नगर के नया बाजार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले के त्रस्त जनता की समस्याओं पर चर्चा की गयी | । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सुभाष चन्द्र ओझा उपस्थित थे। 
बैठक को संबोधित करते हुए विनोधर ओझा ने कहा कि जिले में हत्याओं की बाढ़ आ गई है अपराधी प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है। लूटेरे दिन -दहाड़े छीन कर भाग रहे है। वहीं किसान गेंहू बेचने के लिए भटक रहे है। न कही क्रय केन्द्र खुला न बोनस की घोषणा हुई। वित रहित शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे है तो प्रारम्भिक शिक्षक हड़ताल पर है वहीं प्रवरण वेतनमान को लेकर सेवानिवृत शिक्षक आमरण अनशन पर है। प्रखण्डो से लेकर जिला कार्यालय तक भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का बोलबाला है। कमीशन के चक्कर में शौचालय के पैसे के लिए दौड़ाया जा रहा है।
 वहीं डॉ. सुभाष ओझा ने कहा कि सूबे के मुखिया करोड़ो खर्च कर चम्पारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह मना रहे है। ये राशि सूबे के विकास में भी खर्च हो सकती थी | बैठक को संबोधित करनेवालों में प्रिंस अब्दुल शाहिद, विशेश्वर पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय पाठक, विन्ध्याचल ओझा, मंजर आलम, धनजी ठाकुर, शिवनन्दन ठाकुर, कन्हैया प्रसाद, ददन पासवान, बुचन यादव समेत अन्य शामिल रहे।

No comments