Header Ads

Buxar Top News दूसरे दिन भी जारी रही बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रवरण वेतनमान को लेकर सेवानिवृत एवं बुजुर्ग शिक्षको का आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी समाहरणालय के समक्ष जारी रहा। इस दौरान केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन सेवा निवृत शिक्षक ललन सिंह ने किया।


सभा के दौरान शिक्षको ने कहा कि प्रवरण वेतनमान के आदेश र्निगत होने तक चरणबद्ध तरीके से आमरण अनशन जारी रहेगा। विभाग के आश्वासनों से हम विचलित नहीं होंगे। आमरण अनशन पर बैठे तीनों शिक्षको के समर्थन में सैकड़ो शिक्षक स्थल पर मौजूद रहे। वहीं अनशनकारी शिक्षको का चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया। अनशन स्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वार्ता को आये लेकिन शिक्षको ने अपनी तीन सुत्री मांगो को जिला प्रशासन के समक्ष ही वार्ता का प्रस्ताव दिया। जिसके वजह से र्निणायक र्वाता नहीं हो सकी। वहीं शिक्षको ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो के समर्थन में आमरण अनशन जारी रखने का संकल्प लिया। शिक्षक वक्ताओं में मुख्य रूप से अंजनी कुमार, आलमगीर अंसारी, सिद्धनाथ पाण्डेय, चन्द्रदेव सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, गर्जन प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल रहे। इसके अलावे नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं संयोजक धनन्जय मिश्रा ने भी समर्थन करते हुए सभा को संबोधित किया।

No comments