Header Ads

Buxar Top News: कल से शुरु होगा रूद्र महायज्ञ, यूपी सीएम के आने की भी चर्चा ...



श्री नाथ मंदिर, बक्सर 

श्री नाथ बाबा 
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित नाथ बाबा मंदिर के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन कल बुधवार से प्रारंभ होगा। आज से 100 वर्षों पूर्व  नाथ संप्रदाय द्वारा बक्सर में चरित्रवन स्थित नाथ मंदिर में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। दस दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में पहले दिन विशाल शोभा यात्रा निकाल कर जलभरी की जायेगी| 20 अप्रैल से नित्य हवन यज्ञ तथा रुद्राभिषेक तथा सायंकाल में प्रवचन और सत्संग तथा 27 अप्रैल को मध्याह्न में भगवन श्री आदिनाथ का 108 कलशों से मस्तकाभिषेक तथा श्रीचन्द्रमौलीश्वर तथा द्वादश ज्योर्तिलिंगों का रुद्राभिषेक किया जाएगा | सायंकाल में दीपदान तथा नवनाथ पूजा प्रकरण के साथ 28 अप्रैल को पूर्णाहुति के बाद भंडारे के साथ आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर से नाथ संप्रदाय के साधु-संत पहुंच रहे हैं।बाहर से आ रहे साधु-संतों को ठहराने की व्यवस्था मंदिर परिसर व आसपास में की गई है। प्रशासन ने भी विधि- व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है | बाहर से आ रहे लोगों के लिए बड़ी संख्या में अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है वहीँ नए बने पल के आस-पास की सड़क का भी कालीकरण कर दिया गया है | प्रभारी जिलाधिकारी मोबिन अली अंसारी तथा सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार स्वयं विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं |
दूसरी ओर के पुजारी श्री बसंत नाथ ने बताया कि रुद्रमहायज्ञ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आने का कार्यक्रम बन रहा था परन्तु विधि-व्यवस्था का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया | उन्होंने कहा कि यूंपी सीएम इस आयोजन के बाद बक्सर आ सकते हैं |  

No comments