Buxar Top News: अभी अभी: महदह के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकरौल नहर मार्ग पर महदह गाँव के जाने वाले पुल के पास करीब डेढ़ बजे एक सब्जी लदे ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में सब्जी लदी हुई थी तथा उसमें में मठीला गाँव के चार सब्जी विक्रेता सवार थे | ऑटो तेज रफ्तार से बक्सर की ओर रहा था तभी महदह पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए | मृतक का नाम रामाशीष पासवान [45 वर्ष] है |मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है |
Post a Comment