Buxar Top News: नप चुनाव: तैयारियां पूरी, नामांकन 19 से शुरू, लागू हो जायेगी आदर्श आचार संहिता ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव कि रणभेरी बज चुकी है | 19
अप्रैल से चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के साथ
ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जायेगी |
प्रभारी जिला धिकारी मोबिन अली अंसारी ने बताया कि नगर परिषद् चुनाव
को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं | बक्सर में 34 तथा डुमरांव में 26 वार्डों
के लिए चुनाव होना है | उन्होंने बताया कि नप चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन
कि प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी | वहीँ 28 एवं 29 को स्क्रूटनी
तथा 2 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे | सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह 3 मई को
मिलेंगे | मतदान की तारीख 21 मई निर्धारित है वहीँ 23 मई को मतगणना की जायेगी | उन्होंने
बताया कि कुल 115 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमे बक्सर 74 में तथा डुमरांव में 41
मतदान केंद्र बनाए गए हैं | उन्होंने बताया कि इस बार लगभग सवा लाख मतदाता इस
चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |
उन्होंने कहा है कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं
तथा प्रशासन हर प्रकार कि स्थिति से निबटने के लिए तैयार है | अधिसूचना जारी होते
ही धारा 144 लागू हो जाएगी |
जरूर देखें: नगर परिषद् चुनाव की महत्वपूर्ण जानकारियां
Post a Comment