Header Ads

Buxar Top News: समाज के लिए अनुकरणीय है समाजसेविका की ये पहल ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  महिलाओं को स्वाबलंबन का मार्ग दिखाने और समाज को हमेशा एक नए नज़रिए से रुबरु कराने वाली महिला नेत्री व समाजसेविका लता श्रीवास्तव ने एक बार फिर एक ऐसा काम किया है जो आज के समाज के लिए अनुकरणीय है | नेत्री श्रीमती लता श्रीवास्तव एवं ललन श्रीवास्तव के पुत्र इंजिनियर राजीव शेखर और शिव प्रसाद इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती हिंगमणि एवं सरकारी वकील श्री नन्द गोपाल की सुपुत्री डॉ. निष्ठा मानव की शादी अपने आप में एक मिसाल बनने जा रही है | यह शादी न सिर्फ अन्तर्जातीय बल्कि बिना दहेज़ के हो रही है | 
समाज को खोखला कर रही दहेज़ तथा जात-पात की कुरीति को दूर करने की इस पहल ने न सिर्फ लता श्रीवास्तव के वास्तविक रूप से समाजसेविका होने के दावों को मजबूती दी है बल्कि उन लोगों के मुँह पर जोरदार तमाचा लगाया है जो दहेज़ तथा जात-पात की कुरीतियों में उलझ कर न सिर्फ अपने बच्चों की खुशियों से गला घोंट देते हैं बल्कि समाज को गर्त की ओर के जाने में सहायक सिद्ध होते है | 
समाज के हर व्यक्ति को चाहिए कि इस विवाह से प्रेरणा लेकर समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दे |

No comments