Header Ads

Buxar Top News: ताड़ वृक्ष है कल्पवृक्ष रोजगार की असीम संभावनाए करेगा पैदा – डीएम |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्राचीनतम काल से ताड़ वृक्ष को कल्पवृक्ष की मान्यता दी गई है। क्योकि इसके सभी भाग अत्यंत लाभकारी होते है जिले में ताड़ के उत्पाद की असीम संभावनाओ को देखते हुए स्थानीय नगर भवन में कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), द्वारा शुक्रवार को नीरा का संग्रहण एवं प्रसंस्करण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम मोबिन अली अंसारी ने दीप प्रज्वल्लित कर की वही मंच संचालन साबित रोह्तास्वी द्वारा किया गया। ताड़ उत्पादको को सम्बोधित करते हुए डी एम मोबिन अली अंसारी ने कहा कि स्थानीय युवाओ में नीरा का उत्पादन रोजगार की असीम सम्भावनाये पैदा कर सकता है. सिर्फ जरुरत है तकनिकी ज्ञान से लैस करने की, जिसमे आत्मा बखूबी योगदान दे रहा है. उन्होंने नीरा एक गुण अनेक पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि सूबे में आत्मा द्वारा पहली बार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने बताया कि आत्मा द्वारा हमेशा इनोवेटिव एक्टिविटी की खोज की जाती है, जिसमे नीरा विषय पर ट्रेनिंग अहम् है. आगे भी युवाओ को आत्मा द्वारा रोजगारोन्मुख ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा। उत्पाद विभाग के अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि नीरा उत्पादन का लाइसेंस उन्ही लोगों को दिया जायेगा जो ताड़ के पेड़ पर चढ़ते हो अर्थात टैपर को ही इसके लिए अधिकृत किया जायेगा बशर्ते उनके पास आइसबॉक्स हो। वहीं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर(भागलपुर) के कृषि विशेषज्ञ डॉ रूबी रानी, डॉ सुनील कुमार तथा पूनम पल्लवी ने नीरा के संग्रहण तथा प्रसंस्करण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समन्वय रघुकुल तिलक, बालाजी तथा चन्दन कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में के वी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ देवकरण तथा हरिगोविन्द ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सहायक निदेशक, उद्यान कमलेश प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अशोक चैधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह इन्दुबाला के अलावा आत्मा के बी टी एम, ए टी एम, कृषि समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ताड़ उत्पादक उपस्थित थे।

No comments