Buxar Top News: यादव जी ने टोका तो भिड़ गए पाण्डेय जी चलने लगी गोलियां ...
फाइल इमेज |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थाना
के पोखरहां गांव पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों के बीच गोलीबारी का मामला प्रकाश
में आया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के विक्रमा
पांडेय तथा राजकुमार यादव के परिवारों के बीच पुराणी रंजिश चली आ रही है | इस विषय
में थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि सोमवार को फसल कट जाने के बाद
खेतों में बचे भूंसा को लेकर ट्रैक्टर यादव जी लोगों के खेतों से होकर जा रहा था |
इससे नाराज राजकुमार यादव के परिजनों ट्रैक्टर
को रोका | बाद में वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों ओर से हवा में गोलियां चलाई गयी | घटनास्थल
से 6 कारतूस के खोखें बरामद किए गए हैं | उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले
में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है |
Post a Comment