Buxar Top News: मारपीट मामले में न्यायालय में उपस्थित हुए डुमरांव युवराज ...
बक्सर टॉप न्यूज़: डुमरांव राज परिवार के युवराज चन्द्रविजय सिंह तथा युवराज शिवांग विजय सिंह मारपीट के एक मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायलय में उपस्थित हुए |
न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 डुमरांव के निवासी एक व्यवसायी रामबाबू गुप्ता तथा उनकी पत्नी माधुरी गुप्ता ने इन लोगों पर जबरन दुकान खाली कराने तथा इस दौरान मारपीट का आरोप लगा परिवाद दायर किया था |
युवराज शिवांग विजय ने बताया कि दरअसल उक्त व्यक्ति की दुकान राज अस्पताल में थी तथा उसने बहुत दिनों से किराया नहीं दिया था | जब उसको दुकान खाली करने को कहा जाने लगा तो उसने दुकान खाली करने से साफ़ इनकार कर दिया | इसके बाद दुकान को किसी तरह खाली करा दिया गया जिसपर उक्त व्यक्ति ने परिवाद दायर किया था | हालांकि, बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हो गया और वह बिना शर्त समझौता करने को तैयार हो गया | चूंकि मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है इस लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अनुरोध किया जिस पर माननीय न्यायालय ने विचार करते हुए 25 मई को सुनवाई कि अगली तारीख मुकर्रर की है |
युवराज चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं फिर भला कैसे व किसी का अहित कर सकते हैं | उन्होंने कहा कि जो भी गलतफहमियाँ दोनों पक्षों के बीच थी वह दूर हो चुकी है | और आशा है कि माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में सुलह होने के बाद पूर्व के सभी विवाद ख़त्म हो जायेंगे |
डुमरांव राज के युवराजों के न्यायालय में उपस्थिति को लेकर आज न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा | लोगों में उनकी उपस्थिति का कारण जानने कि उत्सुकता बनी हुई थी |
Post a Comment