Header Ads

Buxar Top News: बैंक प्रबंधक तथा ट्रैक्टर एजेंसी प्रबंधन ने बेरोजगार से हड़प लिए साढ़े 5 लाख ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक व्यक्ति से जालसाजी कर साढ़े 5 लाख हड़पने का एक मामला प्रकाश में आया है | इस सम्बन्ध में नगर थाने में पीड़ित व्यक्ति द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है |


इस विषय में नगर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के महात्मा गांधी नगर निवासी रामनाथ पाण्डेय के पुत्र रविशंकर ने शिवशक्ति ट्रैक्टर एजेंसी के प्रोपराईटर अमरेन्द्र कुमार चौबे उर्फ़ चुनचुन चौबे तथा संचालक हिमांशु रंजन चौबे उर्फ़ सोनू चौबे एवं बैंक ऑफ़ इण्डिया प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एक बेरोजगार युवक है तथा शिवशक्ति ट्रैक्टर एजेंसी के प्रबंधकों ने कुछ काम करने की सलाह देते हुए उसे ट्रैक्टर खरीदने की सलाह दी तथा मार्जिन मनी के रूप में उससे 30 जनवरी 2014 को एक लाख चालीस हज़ार रुपए तथा लों सम्बन्धी दस्तावेजन पर हस्ताक्षर एवं पहचान पत्र बैंक में जमा करवा दिए | सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद बैंक प्रबंधक ने साढ़े पांच लाख शिवशक्ति ट्रैक्टर एजेंसी के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया | काफी दिनों बाद भी जब उसे ट्रैक्टर नहीं मिला तो उसने बैंक में सम्पर्क किया तब उसे यह मालूम चला कि उसके नाम पर लोन लेकर पैसे का बन्दरबाँट तीनों लोगों ने आपस में कर लिया है | बाद में दबाव देने के बाद उनलोगों ने 2 लाख उन्हें लौटाया और बाकि पैसा जल्द ही लौटाने की बात कही | जब काफी दिनों के बाद भी पैसा नहीं मिला तो उन्होंने थक हारकर प्राथमिकी दर्ज करायी | 

नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है | 

No comments