Header Ads

Buxar Top News: खेल-खेल में ही बच्चों को दी गयी प्रारम्भिक शिक्षा शैक्षणिक परिवेश की ओर उन्मुख करने में सहायक ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "छोटे बच्चों को प्रारम्भिक अवस्था में शैक्षणिक परिवेश की तरफ उन्मुख करने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हे विभिन्न खेलों के माध्यम से शिक्षा दी जाए।"
 उक्त बातें रविवार को नगर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित किड्स इंडिया प्ले स्कूल के चौथे वार्षिकोत्सव समारोह में ‘कैसे करें बच्चों का बेहतर विकास’’ विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद् की पूर्व अध्यक्षा मीना सिंह ने बच्चों के अभिभवको को संबोधित करते हुए कही। उन्होने आगे कहा कि बच्चों के प्रारम्भिक गुरू उनके अभिभावक ही होते है इसलिए बच्चो के विकास में सबसे अहम योगदान अभिभावक का ही होता हैं। वहीं वर्तमान वैश्विक तकनीकी संस्कृति के परिपेक्ष्य में प्ले स्कूल जैसी शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन अनिवार्य है। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् सह पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय ने की जबकी मंच संचालन विद्यालय के संयोजक आलोक कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, किशोर न्याय परिषद् के सदस्य तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए खेल सहित शैक्षणिक पद्धति की प्रक्रिया खेलों के माध्यम से ही छोटे बच्चों का मनोवैज्ञानिक स्तर पर शिक्षा की कड़ी से जोड़ा जा सकता है। और उन्हे स्कूलों के प्रति आकर्षित किया जा सकता है। 
सेमिनार को मौके पर विद्यालय के संस्थापक योगेन्द्र प्रताप सिंह, शांति देवी, निदेशिका मंजुबाला, शिक्षिका माधुरी, अर्चना, गुंजा समेत वार्ड पार्षद लक्ष्मण सिंह, छात्र नेता रमाशंकर कुशवाहा समेत अनेको अभिावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के साथ स्कूल की प्ले ग्रुप की छात्रा अवनीता व यासिका के द्वारा केक काटकर समारोह का समापन किया गया।  

No comments