Header Ads

Buxar Top News: अपने अधिकारों को लेकर सरपंच हुए एकजुट, सौंपा गया मांगपत्र ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्राम कचहरी को और मजबूत बनाने तथा कानूनी तौर पर कई अधिकारों को सुनिश्चित करने को लेकर सरपंच संघ राजपुर के द्वारा हरपुर ग्राम कचहरी के प्रांगण में रविवार को बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष फुटुक चंद सिंह ने की | 
बैठक में खास तौर पर ग्राम कचहरी को मिलने वाले अधिकारों पर चर्चा की गयी | जिसमें बिंदुवार ग्राम कचहरी का भवन बनाने, ग्राम कचहरी पर सुरक्षा बल बहाल करने, मानदेय की राशि बढ़ाने, जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए अमीन की बहाली करने, वादी के पास नोटिस देने के लिए चौकीदार की बहाली करने, जन्म, विवाह और मृत्यु के निबंधन का अधिकार ग्राम कचहरी को देने, न्याय प्रतिनिधि पर कोई भी प्राथमिकी वरीय पदाधिकारी से जांच कराकर करने सहित कुल आठ बिन्दुओ पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया | इसके बाद इससे सम्बन्धित आठ सूत्री मांग पत्र की कॉपी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सौंपा गया | इस बैठक में सरपंच उद्धव शर्मा ,नीलम देवी ,रामशीला देवी ,सुभाष शर्मा ,उपेन्द्र पासवान ,जितेंद्र कुमार राम ,सरपंच प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे। 

No comments