Buxar Top News: शिक्षा व समाज के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है एआईएसएफ-सरिता |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को एआईएसएफ की बैठक बजार समिति रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 31 सदस्यों की कमिटी का गठन कर सर्वसम्मति से कौशल कुमार को बक्सर अंचल का संयोजक बनाया गया तथा सह संयोजक के लिए क्षितिज केशरी, गुंजन कुमारी, हरेराम भारती तथा ऋषिकेश को चुना गया। सीमा यादव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।
बैठक में उपस्थित जिला सचिव विमल कुमार सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर तरफ शैक्षणिक अराजकता व्याप्त है जिसकी वजह से संगठन की जिम्मेवारी बढ़ जाती है हमें शिक्षा के लिए संघर्षरत रहना होगा। जिलाध्यक्ष सरिता ने कहा कि एआईएसएफ देश का प्रथम छात्र संगठन है जो आजादी के समय से ही शिक्षा और समाज की लड़ाई लड़ रहा है। बैठक में प्रभात कुमार, पृथ्वी कुमार, किशन शर्मा, अमन वर्मा, दिपक कुमार, प्रिया पाण्डेय, नितीश, अमरेन्द्र, राज, विशाल समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment