Buxar Top News: साइबर क्राइम : खाते से उड़ा लिए हजारों रुपए ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थानाक्षेत्र के नागपुर गाँव में साइबर क्राइम का एक मामला प्रकाश में आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार गाँव का गोपाल साह नामक युवक अनाज की खरीद-बिक्री का काम करता है |
एक दिन उसके मोबाइल पर कॉल आया कि आपकी लॉटरी लगी है अपना ईनाम पाने के लिए अपना बैंक खाता नंबर बताइए | युवक ने उक्त कॉल को सही मानकर अपनी एक्सिस बैंक की खाता संख्या बता दी | साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति ने खाते संबंधी अन्य जानकारियों को भी प्राप्त कर लिया | जानकारी प्राप्त करने के बाद युवक के खाते से पहले के 10,000 और फिर कुछ समय बाद 5000 रुपये की निकासी कर ली | इस बात का खुलासा तब हुआ जब गोपाल अगले एटीएम से निकासी करने पहुंचा | बैंक को इस मामले की लिखित सूचना दी |
Post a Comment