Header Ads

Buxar Top News: रूद्र महायज्ञ: यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर धन्य हुए श्रद्धालु ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रीनाथ आश्रम चरित्रवन में भगवान चन्द्रमौली महादेव की प्रतिष्ठा का स्वर्ण जयंती समारोह सह रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला का परिक्रमा किया जाता रहा। वहीं ऊं नमः शिवाय का जप के साथ दस दिवसीय अखण्ड हरि र्कीतन चल रहा है। 
तीसरे दिन कथा का शुभारम्भ भजन गायकी से हुआ वही दिव्यांक देवा दुबे ने अपने मधुर स्वर कई लोकगीत भोजपुरी में प्रस्तुत किए । जिसे श्रद्धालुओ ने काफी पसंद किया। तबले पर संगत करनेवाले श्रीनिवास मिश्र ने भी अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं गोपाल कृष्ण सत्यम् ने अपनी सरस शैली में श्रीमद्भागवत महापुराण के आधार पर गोपाल वेशधारी परमेश्वर की रमणीयता का वर्णन किया। महामण्डलेश्वर योगीशीलनाथ जी ने कहा कि अपनी आंतरिक शुद्धि पर ध्यान देने का उपदेश दिया। वहीं रामनाथ पाण्डेय ने विद्यापति के भजनों से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही यज्ञ मण्डप के समीप निःशुल्क औषधालय, विशाल भण्डारा चलता रहा। रुद्र महायज्ञ को सफल बनाने में रामेश्वर नाथ राय, राजेन्द्र पाण्डेय, मोतीलाल, मंजीत सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, संतोष कुमार चौरसिया आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं |

No comments