BuxarTopNews: लग्जरी वाहन से हो रही जिले में शराब की तस्करी, इनोवा कार से 17 पेटी शराब बरामद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में जिले के भटवलिया नदांव रोड में दोपहर ढाई बजे एक लग्ज़री इनोवा कार की तलाशी के दौरान 17 पेटी शराब की बरामदगी की गयी| इस विषय में थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक सफ़ेद इनोवा कार UP 40 B 7555 उस तरफ से गुजरी जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक रुकने के बजाय तेजी से गाड़ी भगाने लगा| पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो चालक रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर भाग निकलने में कामयाब रहा| थानाध्यक्ष ने बताया कि पेटी में अंग्रेजी शराब की तरह लोकल मेड शराब रखी हुयी थी |
Post a Comment