Buxar Top News: गोलीबारी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, मामले में आया नया मोड़...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गत दिनों नगर थानाक्षेत्र के कालेज गेट के पास हुई गोली बारी के मामले में एक पक्ष की ओरसे दर्ज प्राथमिकी से केस में नया मोड़ आ गया | मामले में कुणाल-कपीस गैंग के नाम से चर्चित जोड़ी में से एक कुणाल सिंह की माँ ने गणेश यादव हरेंद्र यादव, अजय यादव समेत करीब 7 लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहाँ परिवाद दायर करते हुए कहा है इन लोगों ने उनके बेटे कुणाल सिंह तथा कपीस दूबे पर जानलेवा हमला किया था साथ ही पांच लाख रूपये की रंगदारी भी मांगी थी | मगर पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया था |दायर परिवाद के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है |
Post a Comment