Buxar Top News: एटीएम से उड़ा लिए पैसे, जांच में जुटी पुलिस ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एटीएम से निकासी के दौरान जरा सी असावधानी से आप
अपनी मेहनत की कमाई को गँवा सकते हैं |
ऐसा ही एक मामला प्रकाश आया है | पीड़ित ने मामले के सम्बन्ध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेय पट्टी
के रहने वाले कृष्णा कान्त राय, पिता-गंगा प्रसाद का अपनी पत्नी के साथ एक संयुक्त बचत बैंक खाता भारतीय
स्टेट बैंक की बक्सर शाखा में हैं जिसका खाता संख्या ३०३८३२६०१४१ है | उन्होंने बताया की विगत २३ मार्च को
उन्होंने बक्सर बाज़ार स्थित एक एटीएम से दस हज़ार रूपये की निकासी की | निकासी के दौरान एटीएम में कई अन्य लोग भी
मौजूद थे |
बाद में वे
किसी काम से रांची गए और वहां उन्होंने अपने एटीएम से निकासी करने की कोशिश की तो
उन्हें ज्ञात हुआ की उनके पास एटीएम हैं ही नहीं उनके पास सिर्फ कार्ड की खोल थी | इसके बाद जब उन्होने बैंक से संपर्क साधा तो
ज्ञात हुआ की उनके खाते से लगभग पचास हज़ार रूपये की की निकासी कर ली गयी है | उन्होंने बताया की खाते का स्टेटमेंट
देखने पर ज्ञात हुआ की उमके कहते से एटीएम से एक बार दस हज़ार तथा एक बार बीस हज़ार
की निकासी कर ली गयी है |
बाद में उनके
खाते की शेष राशि को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
Post a Comment