BuxarTopNews: गजलगो कुमार नयन के सम्मान में समारोह आयोजित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बृहस्पतिवार को राजभाषा विभाग द्वारा ‘दिनकर पुरस्कार’ से सम्मानित कवि एवं गजलगो कुमार नयन के सम्मान में एक समारोह का आयोजन नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित कुशवाहा मैरेज हाॅल में किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व नप अध्यक्षा मीना सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एन. दुबे ने किया जबकि संचालन शिवबहादुर पाण्डेय प्रीतम ने किया। इस दौरान सम्मान के समाजिक निहितार्थ विषय पर परिचर्चा हुई।
परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजभाष बिहार ने कुमार नयन के काव्य व गजल संग्रह के लिए राष्ट्रकवि दिनकर पुरस्कार प्रदान किया है, यह जिले के लिए गौरव की बात है कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज के संयोजक गणेश उपाध्याय ने कुमार नयन को सम्मानित किया। वहीं छात्र नेता राजेश कुमार शर्मा ने सम्मान पत्र पढ़ा। मौके पर रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डा. आशुतोष कुमार सिंह, डा. महेन्द्र प्रसाद, डा. दीपक कुमार राय, डा. दीपक राय, डा. सी.एम. सिंह, डा. शशंाक शेखर, वैदही शरण, संतोष सिंह, र्निमल सिंह, राजू सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश लाल, खुर्शीद आलम, अंकित कुमार सिंह, दीपेन्द्र कुमार वर्मा, क्षितिज कुमार, विमल कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment