Header Ads

BuxarTopNews: महाविद्यालयों में छात्रों का पढाई बन्द....

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय केन्द्र पर 15 मार्च से उतर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन प्रारम्भ होनेवाला था। वित रहित शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षकों के असहयोग सत्याग्रह के कारण 26वें दिन भी मुल्यांकन कार्य में शिक्षकों ने असहयोगात्मक विरोधाभास किया। 

इस दौरान शिक्षको ने कहा कि विगत 35 वर्षों से वगैर वेतन के हमलोग अपना दायित्व का र्निवहन करते आ रहे है और अपने आप को बिहार राज्य के तमाम छात्र के लिए समर्पण भाव से शिक्षित करते आ रहे है। जिसमें से कई सरकारी सेवक बनकर अपने कार्य का र्निवहन कर रहे है जो हमारे लिए गर्व की बात है किन्तु हमारी मांगो को सरकार अपेक्षा कर रही है जो सरकार के लिए अच्छी बात नहीं हैं। क्योंकि यदि हम महाविद्यालयों में छात्रों का पढ़ाई बंद कर देंगे उसी दिन उच्च शिक्षा पूरे बिहार से गायब हो जाएगा। किन्तु हमारी जायज मांगो को सरकार को पुरा करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरमेश्वर राय ने किया जबकि सत्याग्रह कार्यक्रम में राजनरायण राय, परमात्मा पाठक, प्रो. महेशदत सिंह, संतोष कुमार, शिवजी पाण्डेय, मुरलीधर चैधरी, मारकण्डेय दुबे, कमलेश्वर पाठक, र्निमल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य शामील रहे।

No comments