BuxarTopNews: सात दिनों के अंदर फैसला वापस नहीं लेने पर जनता वृहद् आंदोलन करेगी: रामाशंकर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर परिषद् कार्यालय के समक्ष बक्सर की अवाज के सदस्यों द्वारा नप अध्यक्षा शकुन्तला देवी का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के पहले बक्सर की अवाज के सदस्यों द्वारा किला मैदान से पुतला के साथ एक जुलूस निकालकर होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर परिषद् कार्यालय पहुंचे और पुतला दहन किए जिसके बाद एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए बक्सर की अवाज के व्हिसील ब्लोवर रामनरायण ने कहा कि मनमाने तरीके से नप बोर्ड द्वारा नागरिको पर 6 से 8 गुना होल्डिंग टैक्स लाद देना सरासर अन्याय है साथ ही इसे 2013 से लागु कर वसूलना तो धोखे से भी बड़ा जुर्म प्रतीत हो रहा है, तथा मामले में नप चेयरमैन तथा 34 वार्ड पार्षदों की मौन सहमति ये दिखाती है कि जनता की समस्याओं से इन्हे अब कोई नाता नहीं रह गया है। वहीं छात्र नेता रमाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव नजदीक है, जनता को अपने धोखेबाज पार्षदों से यह पुछना चाहिए कि उन्होने ऐसा कुकृत्य क्यों किया। यदि सात दिनों के अंदर यह काला टैक्स वापस नहीं लिया जाता है तो बक्सर की जनता एक वृहद आन्दोलन पर उतर जाएगी। पुतला दहन के दौरान मुकेश कुमार खरवार, आदर्श अजाद, मो. इस्तियाक, गुलाब राम, राजेश कुमार राम, एम.के. यादव, राहुल कुमार सिंह समेत अन्य शामील रहे।
Post a Comment