BuxarTopNews: उतर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन तीसरे दिन भी बाधित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के वाध्यकारी न्याय र्निणय को लागू करवाने हेतु जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीनदयाल मिश्र एवं सचिव सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कोटि के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षको ने दोनों मुल्यांकन केन्द्रो पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन हेतु तीसरे दिन असहयोग करते हुए योगदान नहीं किया गया।
Post a Comment