BuxarTopNews: श्रीराम की विशाल प्रतिमा के साथ निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चैत नवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु जय मां र्दुगा पुजा समिति उतरी चैमुहानी ठठेरी बजार के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी पूजा सह शोभा यात्रा को भव्य रूप से मनाने का र्निणय लिया गया। रामनवमी पूजा समिति अंतर्गत निकलनेवाली शोभायात्रा में भव्य एवं विशाल भगवान श्रीराम की प्रतिमा को भी शामिल करने का र्निणय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से र्निणय लिया गया कि शोभा यात्रा उतरी चौमुहानी ठठेरी बजार से प्रारम्भ होकर बक्सर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी और साथ में प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। बैठक में बलराम काॅस्यकार, राजकिशोर, प्रदीप काॅस्यकार, परशुराम कुमार, राजू चैरसिया, धीरज जायसवाल, राजू जायसवाल, अजित चैरसिया, अमरनाथ, रूपक, विक्की, रवि, संतोष, आनन्द, गणेश, पिंटु गुप्ता, राजेश जायसवाल, संजय गुप्ता, रमेश समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment