BuxarTopNews: केंद्राधीक्षक द्वारा जबरन मुल्यांकन कराने की निंदा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सबकी शिक्षा एक समान-सबका वेतन एक समान से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के बाध्यकारी न्याय र्निणय को लागू करवाने के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीनदयाल मिश्र एवं सचिव सुदर्शन सिंह के नेत्त्व में आठवें दिन माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षको, प्रधानाध्यापको द्वारा मुल्यांकन में असहयोग करते हुए उतरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन पूर्णतः ठप रखा। वहीं जिलाध्यक्ष मिश्रा द्वारा बी.बी. उच्च विद्यालय के केन्द्रधीक्षक द्वारा जबरन मुल्यांकन कराने की निंदा किया गया। मौके पर विनोद कुमार चैबे, अवधेश कुमार सिंह, अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, राजीव रंजन पाण्डेय, शंकर प्रसाद, रामकुमार चैबे, ज्ञान प्रकाश, हीरालाल राय, राजेश कुमार चैबे समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment