Header Ads

BuxarTopNews: बाल्मीकिय रामायण पर समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को नगर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मन्दिर में मानस एवं बाल्मीकीय रामायण पर समीक्षा गोष्ठी डा. रामनाथ ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में चिकित्सक डा. महेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे। वहीं गोष्ठी में स्वागतकर्ता के रूप में डा. रमेश कुमार राय तथा आयोजक रामेश्वरनाथ मंदिर धार्मिक न्यास समिति के सचिव रामस्वरूप अग्रवाल रहे। जबकि गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रभारी डीएम मोबीन अली अंसारी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि एसडीएम गौतम कुमार उपस्थित रहे।

गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए डा. महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि रामजन्म, विश्वामित्र यज्ञ रक्षा एवं अहिल्या उद्धार पर समीक्षा करते हुए कहा कि रामचरितमानस तथा बाल्मीकिय रमायण में इन प्रसंगो में साम्यता नहीं है। हालांकी मुल पौराणिक उपाख्यानों के उद्देश्यों में साम्यता है किन्तु कथाओं एवं उपकथाओं में अंतर है। उन्होने विस्तार से परिचर्चा करते हुए रोचकतापुर्वक प्रसंगो की प्रस्तुती की। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने उनके इस अध्यात्मिक विवेचना की प्रशंसा की। गोष्ठी में साहित्यकार कुमार नयन, श्रीभगवान पाण्डेय निराश, दीपनरायण सिंह दीप, पूर्व विधायक श्रीकांन्त पाठक, ओमप्रकाश केशरी पवननन्दन, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, बद्रीनरायण द्विवेदी, दिनेश कुमार जायसवाल, रामाधार सिंह, एम.आलम बुलबुल समेत अन्य शामिल रहे। 

No comments