बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले नावानगर प्रखंड के बासुदेवा ओपी क्षेत्र में शराबबंदी के बाद भी अवैध तरीके से शराब की
बिक्री की जा रही है। जिसके खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है | महिलाओं ने
मंगलवार की सुबह बासुदेवा बीन टोली से शिवदयाल बिंद को शराब की कुछ बोतलों
के साथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर थाने ले गई। महिलाओं का आरोप है कि इस कारोबार में कई लोग शामिल हैं एवं पुलिस
और स्थानीय चौकीदार भी इसको संरक्षण दे रहे हैं।
महिलाए सड़क जाम कर वरिय
पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ी हुई हैं। जिससे बडे अधिकारी यहां का
सच जान सकें और समुचित कार्रवाई हो सके |
Post a Comment