BuxarTopNews: दलित का घर तोड़े जाने पर माले ने किया स्थल का मुआयना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते दिनों नेहरू नगर में अतिक्रमण के नाम पर अंचलाधिकारी बक्सर द्वारा दलित राजीव रंजन पासवान के मकान को तोड़ दिया गया। प्रशासन के उक्त कुकृत्य के खिलाफ रविवार को भाकपा माले की पांच सदस्यी टीम राजीव रंजन के यहां पहुंची और स्थल का मुआयना किया गया और स्थानीय लोगों से वार्ता की गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया तत्कालिन जिलाधिकारी अजय कुमार द्वारा 2011 में डीसीएलआर को उक्त जमीन पर दखल दिलाने का र्निदेश जारी किया था। परन्तु प्रशासन इसका उल्लंघन करते हुए घर को तोड़ दिया। विरोध करने पर पड़ोसियों के साथ राजीव रंजन को जेल भेज दिया गया और महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई जिसका भाकपा माले घोर निन्दा करती है। इस घटना के विरूद्ध जल्द ही माले द्वारा अंचलाधिकारी व डीएम से मुलाकात कर राजीव रंजन को न्याय दिलाया जाएगा न्याय न मिलने पर आन्दोलन किया जाएगा। टीम में जगनरायण शर्मा, नीरज कुमार, धनजी पासवान व अन्य शामील रहे।
Post a Comment