BuxarTopNews: भगवान श्री हरि ने श्रीराम के रूप में अवतार लेकर सबको अराम दिया-भारत भूषण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ‘‘ राम जन्म कर हेतु अनेका, परम विचित्र एक ते एका.....’’ भगवान पृथ्वी, विप्र, धेनु, सुर एवं सन्तो के लिए लोक में अवतरित होते है। ये पांचों संसार के पालक है। इनकी रक्षा से चैरासी लाख जीवों की रक्षा होती है। भगवान श्री हरि ने श्रीराम के रूप में अवतार लेकर सबको अराम दिया। प्रभु का अवतार सुर्यकुल में हुआ। उक्त बातें नगर के विश्वामित्र काॅलोनी में चल रहे आठ दिवसीय मानस कथा ज्ञान यज्ञ के चैथे दिन रविवार को अचार्य भारत भूषण पाण्डेय ने कही। उन्होने कथा में आगे नारद मोह-विश्वमोहनी प्रसंग से सबको अवगत कराया।
Post a Comment