BuxarTopNews: बांधों में कैद गंगा गुलामी का दंश झेल रही
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बांधो में कैद खुद प्यासी गंगा केन्द्र सरकार की ऐसी नीतियों का इंतजार कर रही है जो उतराखण्ड के गोमुख से बंगाल के गंगासागर तक अविरल बनाने में आ रही बाधा पर तुरन्त विराम लग सके। गंगा की धार के साथ बिजली बनाने की लोभ की तकरार से ही गंगा प्रदुषण लाईलाज हो गया है। ऐसी परिस्थिति में जरूार है कि सरकार टिहरी बांध में गुलामी का दंश झेल रही गंगा को मुक्त करें। उक्त बाते सोमवार को रामरेखा घाट पर सोमवार को ‘नदी सभ्यता एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान गंगा मुक्ति एवं प्रदुषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा। आगे उन्होने कहा कि नमामि गंगे योजना के चलते गंगा साफ करने की केन्द्रीय कवायद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। गोष्ठी की अध्यक्षता चन्द्रभूषण पाण्डेय ने किया तथा संचालन अजय पाल सिंह यादव ने किया। जबकि मौके पर संजय वर्मा, पंकज यादव, नन्हक चैबे, राजेन्द्र प्रसाद, अजय भारती, रोहित चैबे समेत अनेको लोग शामील रहे।
Post a Comment