BuxarTopNews: ट्रक बाइक की टक्कर में दो जख्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/राजपुर: बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर श्रीकांतपुर मोड़ के पास ट्रक बाइक की टक्कर में 23 वर्षीय बाइक सवार अक्षय कुमार और 25 वर्षीय हजरत अंसारी बुरी तरह से घायल हो गये। जिसे डॉ अरुण राय और गशत में निकली पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेंजा गया। जहा से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दोनो व्यक्ति रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया मसाढ़ि गांव के रहने वाले है जो श्रीकांतपुर में अपने रिस्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी बीच बाईक का संतुलन बिगड़ने से पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो सवार बुरी तरह से जख्मी हो गये।
Post a Comment