Header Ads

BuxarTopNews: साहियार अग्निपीड़ितों को सांसद की मदद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने एक निरिक्षण दल को सिमरी प्रखंड के सहियार गाँव में जहाँ पिछले दिनों आगलगी से क्षतिग्रस्त हुए घर, मवेशी की  जांच हेतु भेजा था। श्री चौबे लोकसभा की कार्यवाही को ले दिल्ली में हैं आगलगी की सुचना मिलते ही श्री चौबे ने  निरिक्षण दल को अविलम्भ जांच को भेजा। जिसके उपरांत 3-4 परिवारों को जिन लोगों का भारी नुकसान हुआ है और उनका नाम अंकित नहीं किया गया उन सभी का नाम अधिकारियों से बात कर अंकित कराया गया। निरिक्षण दल में माधव श्रीवास्तव, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह जी, संजय सिन्हा, राजन कुमार, मीणा पासवान, चन्दन, मुनिलाल, बलिराम पासवान शामिल थे।


No comments