BuxarTopNews: बीटीएम तथा एटीएम मौसम आधारित संध्याकालीन किसान चौपाल करें-देवनन्दन राम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), द्वारा तकनिकी कर्मियों का एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक, लेखापाल तथा कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
आत्मा प्रबंध समिति के अध्यक्ष-सह-जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने कहा आत्मा द्वारा कौशल विकास मिशन का आयोजन कृषि व कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र में किसानों हेतु रोजगार की अपार संभावनायें सृजित करेगीं, इस बाबत दिनांक 11 अप्रैल को पटना में बैठक आयोजित है, जहाॅं आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने कहा कि आत्मा का मुख्य कार्य कृषि व कृषि से सम्बद्ध क्षेत्रों में समस्त गतिविधयों को किसानों तक पहुॅंचाने की है, इस दिशा में सभी प्रसारकर्मियों को सुदूर ईलाके के किसानों तक पहुॅंच बनानी होगी। उन्होंने आत्मा चैपाल पर चर्चा करते हुए बताया कि सभी बीटीएम तथा एटीएम मौसम आधारित कैलेण्डर तैयार कर संध्याकालीन किसान चैपाल का आयोजन करें जिसमें किसानों को तकनिकी रुप से दक्ष कर कम आर्थिक लागत में अधिकतम पैदावार दिला सकें। उन्होंने आगे कहा कि जिसके स्तर से जो भी समस्या हो उसे सीधे मुझे अवगत करायें ताकि ससमय समस्याओं को निबटारा कर सकरात्मक कार्य का परिदृश्य तैयार की जा सके। समूह निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान वितीय वर्ष में लक्ष्यानुसार कृषक हितार्थ समूह तथा खाद्य सुरक्षा समूह का गठन कर समूह के सदस्यों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करें तथा पूर्व में गठित समूहों को क्रियाशील कर उनके बीच नवीन सूचनाओं को प्रसार करें। इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। कृषि विभाग तथा आत्मा गठित समूहों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत कटिबद्ध है। उन्होनें निर्देश दिया कि सभी प्रखंड तकनिकी प्रबंधक आत्मा, उद्यान तथा कृषि विभाग की सभी योजनाओ का फ्लेक्सी तैयार करने के साथ प्रखंड स्तरीय आत्मा कर्मियों का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित कर प्रत्येक प्रखंड में ई किसान भवन के टॉप फ्लोर पर अधिस्थापित करना सुनिश्चित करे. उक्त बैठक में नरेश कुमार, रघुकुल तिलक, बालाजी, चंदन कुमार सिंह, रामाकांत दिक्षित ,दीपक कुमार मौजूद थे।
Post a Comment