BuxarTopNews: सरकार द्वारा दमनात्मक कार्यवाई पर घोर चिंता व्यक्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को निबंधन कार्यालय परिसर में उदय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बिहार दस्तावेज नवीस संघ के कार्यकारणी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दस्तावेज नवीसों के प्रति सरकार द्वारा अपनाई जानेवाली दमनात्मक कार्यवाई पर घोर चिन्ता व्यक्त की गई। तथा संघ द्वारा अहवान किया गया कि यदि सरकार दस्तावेज लेखको के प्रति सकारात्मक रूप अपनाते हुए संघ की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो संघ आन्दोलनात्मक कार्रवाई की ओर अग्रसारित हो जाएगी और पुरे बिहार के निबंधन कार्यालय में निबंधन का कार्य ठप्प कर दिया जाएगा। बैठक को मधुरेन्द्र वर्मा, बलिराम सिंह, इजाजुल हक, मुरारी कुमार सिन्हा, त्रिवेणी लाल, कमला सिंह, गुलाबचन्द सिंह आदि ने संबोधित किया।
Post a Comment