Buxar Top News: खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव का होगा आयोजन, किसान पाठशाला में सिखाए जायेंगे कृषि सम्बन्धी गुर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा जिला स्तरीय खरीफ
कर्मशाला तथा सभी प्रखंड मुख्यालयों में खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव का आयोजन कर
कृषि विशेषज्ञों की राय को किसानों तक पहुँचाने की कवायद की जा रही है।
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के
माध्यम से जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कर्मशाला
16 मई को कला भवन में आयोजित किया जाएगा तथा प्रखंड स्तर पर 22 से 29 मई तक आयोजित किया
जाएगा। खरीफ अभियान में खरीफ मौसम अंतर्गत योजनाओं की जानकारी तथा लक्ष्य की
जानकारी दी जायेगी ताकि प्रखंड स्तरीय महोत्सव में किसानों के बीच इसकी जानकारी दी
जा सके वहीं प्रखंड मुख्यालय में आयोजित महोत्सव के माध्यम से बीज टीकाकरण, पैडी ट्रांसप्लांटर, श्री विधि, संकर धान प्रभेद की
बुवाई, मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुवाई, किसान पुरस्कार
कार्यक्रम, कृषक हित समूह खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, किसान पाठशाला का
आयोजन, नीरा का महत्व एवं बनाने की विधि इत्यादि विषयों की जानकारी
किसानों के बीच दी जायेगी।
Post a Comment