Buxar Top News: चलाया गया रोगी खोजो अभियान, घर पहुँच की गयी रोगियों की की गयी नि:शुल्क चिकित्सा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा थर्मल पॉवर प्रोज़ेक्ट तथा सतलुज
संजीवनी स्वास्थ्य सेवा द्वारा चौसा प्रखंड के धर्मागतपुर गाँव में बुधवार को
विशेष रोगी ख़ोज अभियान चलाया गया | जिसमें
धर्मागतपुर की रहने वाली बिन्दा देवी (55 वर्ष) जो कि चलने फिरने में असमर्थ थी
उनकी चिकित्सा घर जा कर की गयी | चौसा
थर्मल पॉवर प्लांट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.मधुप ने बताया कि गरीब एवं निशक्त
रोगियों के लिए विशेष अभियान चला कर उनके घरों में जाकर उनकी चिकित्सा की जाती है |
Post a Comment