Header Ads

Buxar Top News:कृषि व्यवसाय में संलिप्त सभी विक्रेताओ को विभाग द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि व्यवसाय में संलिप्त सभी विक्रेताओ को विभाग द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम आत्मा द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू कर दी गयी है। जिसके पाठ्यक्रम में 40 सैद्धान्तिक तथा 8 प्रायोगिक सत्र संचालित किया जाना है। 
आयोजित सत्रों की गुणवत्ता जाँच हेतु औचक निरीक्षण के दौरान मैनेज हैदराबाद से देशी कार्यक्रम के कंसलटेंट डी कोटेश्वर राव तथा बामेती पटना के प्रतिनिधि किशोर कुणाल नोडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कृषि विज्ञान केंद्र, लालगंज, बक्सर पहूँचे। निरीक्षण के दौरान डॉ मान्धाता सिंह विक्रेताओ को पढ़ा रहे थे। सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की जिसमे कुल उनतालीस विक्रेता उपस्थित थे। 


राव ने प्रशिक्षु विक्रेताओ से आई कार्ड तथा ड्रेस कोड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने के वी के के कार्यक्रम समन्वयक डॉ देवकरण को निर्देश दिया कि सभी इनपुट डीलर को आगामी सत्र से ड्रेस कोड तथा आई कार्ड में आएंगे साथ ही प्रत्येक सत्र के संचालन उपरांत सभी नोट्स डीलरों उपलब्ध कराए। अधिकांश रूप से अनुपस्थित रहने वाले डीलरों को कड़ी चेतावनी दी कि अंतिम रिजल्ट आपके अनुपस्थिति विवरणी पर निर्भर है। उन्होंने प्रशिक्षु डीलरों को निर्देश दिया कि प्रायोगिक सत्र के दौरान एसाइनमेंट निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंहआत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन रामकार्यक्रम समन्वयक डॉ देवकरणआरिफ परवेजविकाश कुमारआत्माकर्मी रघुकुल तिलकबालाजी तथा चंदन कुमार सिंह उपस्थित थे।

No comments