Header Ads

Buxar Top News: प्रशाशन पर हावी हैं अराजक तत्व, एक माह में दर्जनों हत्याएं, बच्चियों का घर से निकलना मुश्किल – सांसद |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार का एकमात्र कार्यक्रम सरकार को बचाना रह गया हैं। भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री चेहरा देखकर परिभाषा बदल देते है प्रशासन पर अराजक तत्व हावी हो चुके हैं। विगत एक माह के अन्दर ही केवल बक्सर जिले में दर्जनों हत्याऐं हो चुकी है। घर से बच्चियाँ स्कूल को निकलती है तो घर वापसी तक मां बाप परेशान रहते है। एक वर्ष में तीन हजार बच्चियाँ प्रदेश से गायब हो चुकी है उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय के समक्ष भाजपा द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ आयोजित धरने को संबोधित करते हुए सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने कहा।


उन्होने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय पर राजद के गुण्डो द्वारा जानलेवा हमला किया जाना लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग को इस तरह के राजनीतिक दल की मान्यता तुरन्त रद्द कर देना चाहिए।
महाधरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया जबकि संचालन जिला महामंत्री राजाराम पाण्डेय ने किया जबकि बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अजय यादव उपस्थित रहे। महाधरना को प्रो. सच्चितानन्द सिन्हापरशुराम चतुर्वेदी, बंटी शाही, विश्वनाथ रामज्ञानेश्वर गोड़ध्रुव तिवारीब्रहमानन्द यादवचैधरी विनोद रायकेदारनाथ तिवारीसच्चिता भगतललन रायधनन्जय रायशेषनाथ पाठकसत्येन्द्र कुंवरइन्दु देवीहिरामन पासवानआदि ने संबोधित किया। जबकि मौके पर जगदीश रामपुनीत सिंहनवीन निश्चल चतुर्वेदीसुशील रायर्निभय रायभरत प्रधानप्रभाकर मिश्रा समेत अनेको लोग शामिल रहे।

No comments