Header Ads

Buxar Top News: बड़ी कारवाई: गोवा में बिक्री को बनी शराब की बड़ी खेप बक्सर से बरामद ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की तीन सदस्यीय दल नेे एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है | जिसमें भारी मात्रा में हिमांचल प्रदेश, तथा चंडीगढ़ निर्मित तथा सिर्फ गोवा एवं विदेशों में निर्यात के लिए स्वीकृत विदेशी शराब  की बरामदगी की गयी |
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गाँव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है जिस पर पहले उन्होंने स्वयं जा कर सूचना की जांच की और मामले को सही पाने पर कारवाई को अंजाम दिया |
उन्होंने बताया कि इस धंधे को का मुख्य सरगना सन्नी कुमार उर्फ मॉस, पिता-स्व. रामा शंकर सिंह तथा उसका मित्र ब्रजेश कुमार, पिता - सुदर्शन सिंह हैं |
उत्पाद विभाग की टीम ने सन्नी के घर पर छापा मारा जहाँ से घर के बक्से में सात बोतल 750 ml तथा फिर घर से ही सटे खलिहान में रहरेठा में छिपा कर भारी मात्रा में रखी गयी शराब की बरामदगी की गयी | कुल बरामद शराब में 620 बोतल चंडीगढ़ निर्मित शराब जिसपर सेल ओनली इन गोवा लिखा है तथा 68 बोतल 750 ml हिमांचल प्रदेश निर्मित जिस पर ओनली फ़ॉर एक्स्पोर्ट लिखा हुआ है |
वहीं 180 ml की 32 बोतलें अन्य विदेशी शराब की भी बरामद की गयी है |
उन्होंनेबताया कि कुल शराब 470.76 लीटर है |
आरोपी सन्नी तथा ब्रजेश भागने में सफल रहे परंतु सन्नी की मां तथा बहन को हिरासत में ले लिया गया है |
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आज की कारवाई में उनके साथ केवल अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी तथा सहायक अवर निरीक्षक दशरथ चौधरी ही शामिल रहे | उन्होंने बताया कि फ़िलहाल कुछ दिनों से उत्पाद विभाग के पास मानव बल की कमी है | उनकी इस बात में कहीं न कहीं इस बात का मलाल नज़र आ रहा था कि सिर्फ तीन लोगों के सहारे शराब बंदी को सही ढंग से लागू करवाने की कयावद चल रही है |


No comments