Header Ads

Buxar Top News: स्वस्थ पाँवो से मजबूत होगी आदर्श शिक्षा की नींव: मिसेज इंडिया किरण शोभा




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शिक्षा उचित संसाधनों के साथ आसान और लुभावनी हो जाती है!"


आज उपर्युक्त पंक्तियों को चरित्रार्थ करने का जिम्मा उठाया गूँज संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री शिवजी चतुर्वेदी ने और उनके साथ बक्सर की गौरव मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा ने। इस आलोक में मल्लह चकिया स्थित बुनियादी विद्यालय में बच्चों के बीच जूता वितरण का कार्य सम्पन्न किया गया। बताते चले कि मल्लह चकिया स्थित यह बुनियादी विद्यालय शिक्षा के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। जब गूंज की टीम ने उस विद्यालय का दौरा किया था तो वहां पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के पैरों में जूते चप्पल भी नही थे साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी कम थी। इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जब से बच्चों को पता चला कि नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों को जूते का वितरण किया जाएगा तबसे बच्चों की उपस्थिति बढ़ गयी है। उम्मीद है इस से बच्चे प्रेरित होंगे।


मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा ने कहा "मुझे बक्सर आना बहुत पसंद है और बक्सर मेरे रोम रोम में बसा हुआ है। साथ ही बच्चों के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है। आज नए जूते पाकर जो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आयी है वह अलौकिक है और इन बच्चों के लिए जो भी बन पड़ेगा वह गूँज के साथ मिलकर मैं करूँगी।" इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि अगर हमारी थोड़ी सी मदद से बच्चों के मन मे अगर पढ़ने की जिज्ञासा उत्पन्न हो जाये तो यह हमारे लिए शौभाग्य की बात होगी। गूँज के राज्य संयोजक श्री शिवजी चतुर्वेदी ने बताया "शिक्षा समाज की मूलभूत आवश्यकता है। बिना शिक्षा के एक आदर्श समाज की कल्पना ही नही की जा सकती। इसीलिये गूँज शिक्षा के लिए जागरूकता के कार्यक्रम 'स्कूल टू स्कूल' पहल के माध्यम से समाज के हरेक तबके को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रही है। साथ ही साथ और भी कई सामाजिक विकास के कार्य गूँज द्वारा किये जा रहे है।"


रजनीकांत फॉउंडेशन के श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि "शिक्षा को रोचक और लुभावनी बनाने के गूँज के इस प्रयास की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। साथ ही श्रीमती किरण शोभा की इस गरिमामय उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए है। श्रीमती शोभा निश्चित रूप से बक्सर के युवाओं खासतौर पर महिलाओं को प्रेरित करेंगी की कैसे एक औरत अपने घर को संभालते हुए भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकती है।


इस अनुपम प्रयास में श्री शिवजी चतुर्वेदी एवं मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा के साथ रजनीकांत फाउंडेशन के श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशांक शेखर के अलावा अनिल उपाध्याय और बक्सर जिले के चर्चित भोजपुरिया जनचेतना मंच के संयोजक विवेक कुमार सिंह, प्रकाश सिंह 'छोटू' के साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।


No comments