Header Ads

BuxarTopNews: खरीफ महाभियान- सह- महोत्सव का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के तत्वाधान में सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव-2017 का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन आत्मा के निदेशक देवनंदन राम, सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, एसबीआई के उप प्रबंधक संजय चरण तथा एफआईएससी अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं मंच संचालन सदर बीटीएम सौरभ कुमार ने किया।

महोत्सव के दौरान डीएओ रणबीर सिंह ने विभाग द्वारा संचालित खरीफ योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाभियान के तहत मातहतों को निदेश दिया कि किसान पंजीकरण से जुड़े सभी कृषकों की सूची बनाकर उन्हें कलस्टर में प्रत्यक्षण देना सुनिश्चित करें साथ ही प्रत्यक्षण पश्चात लाभुकों के खाते में दस दिनों के अंदर अनुदान राशि डीबीटी योजना के तहत हस्तांतरण कराने की बात कही। आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने आत्मा के उदेश्यों को बताया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कौशल विकास द्वारा बेरोजगार युवाओं को कौशल से परिपूर्ण कर रोजगार के चैनल से जोड़ने की कवायद की जायेगी। मौके पर सदर बीडीओ मनोज कुमार, कृषि वैज्ञानिक देवकरण, सहायक कृषि पदाधिकारी रामा सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार साह, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, इफको के वरीय क्षेत्र प्रबंधक विनय सिंह, प्रखंड उप प्रमुख विनय कुमार तिवारी सहित विभागीय कर्मी रघुकुल तिलक, बालाजी, चंदन कुमार सिंह, दीपक कुमार, रामाकांत दीक्षित, मृत्यंुजय मिश्रा, संजय कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

No comments