Header Ads

Buxar Top News: घर बैठ कर काम नहीं करें राजस्वकर्मी – डीएम |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समहरणालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी अंचलों में राजस्व कर्मचारियों की पदस्थापना एवं इनसे संबंधित हल्का की जानकारी ली गई। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतनेवाले तथा फरार कर्मचारी के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग कर प्रपत्र क गठित कर आवश्यक र्निदेश दिया गया ।

जिले के प्रत्येक अमीनों को साल में कम से कम 230 मामलों का निष्पादन करना है। सभी अंचलाधिकारियों को जिलाधिकारी ने र्निदेशित करते हुए कहा कि आपलोग अमीनों के कार्यो की समीक्षा हमेशा करते रहे कोई भी मामला लंबित नही रहना चाहिए। शिथिलता बरतनेवाले अमीनों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। घर बैठकर कार्य न करें बल्कि स्थल पर जाकर नापी करवाऐं। वहीं दाखिल खारिज में मनमानी करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें एवं मामले की टाल मटोल करनेवाले कर्मियों को भी बक्शा नहीं जाएगा। दाखिल खारिज का मामला वगैर स्थल जांच किए नहीं करने का भी डीएम ने सख्त हिदायत दी। बैठक में सभी प्रखण्डों के अंचलाधिकारी, अमीन, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक के अलावे दोनों अनुमण्डल के एसडीओ व डीसीएलआर मौजूद रहे ।


No comments