Buxar Top News: बस से टकरायी ऑटो, कई घायल ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर मिश्रवलिया गांव के समीप बस और आॅटों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना गुरूवार सुबह करीब सवा 11 बजे की है |
अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों ने बताया कि वे आॅटो से चौसा जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आॅटो सड़क पर ही पलट गयी। हादसे में छह लोगों की गंभीर चोटें आयी। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पुहंचाया। घायलों में नई बजार के रहने वाले रामाशीष उर्फ रामजी, (ऑटो ड्राइवर)मठिया मोड़ के मो. आलम, धोबी घाट की रहने वाली शांति देवी एवं उसके बच्चे राखी कुमारी और रौशन कुमार शामिल हैं | इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहाँ इनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है |
Post a Comment