Buxar Top News: आग की भेंट चढ़े दस घर, लाखों की संपत्ति राख |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की शाम करीब सात बजे नैनीजोर
थानान्तर्गत संजीवन डेरा में भीषण अगलगी में दस घर जल कर ख़ाक हो गए |
इस विषय में थानाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने बताया कि बुधवार शाम घूरे से
निकली चिंगारी नें एक-एक कर दस घरों को अपनी चपेट में ले लिया | अगलगी से दसों
घरों में रखी लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी | आग लगने की सूचना पर दमकल को
सूचित किया गया जिससे आग पर काबू पायी जा सकी |
अग्निपीड़ितों में जगदीश यादव, अक्षयलाल यादव, स्वामीनाथ यादव, बिहारी
यादव, शिवगोविन्द यादव, सुदामा यादव, शिव गोविन्द यादव, गंगा प्रसाद यादव तथा
रामजस यादव शामिल हैं | इनके घर तथा घरों में रखी पूरी संपत्ति जल कर स्वाहा हो
गयी |
घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंचे ब्रम्हपुर
अंचलाधिकारी श्री भगवान सिंह ने पीड़ितों को आपदा राहत के रूप में 9800/- रुपए का
चेक तथा तिरपाल वगैरह दिया |
Post a Comment